Sunday, November 19, 2017

Types of Keys in Keyboard



     की-बोर्ड में 5 प्रकार की keys होती है।

1) Typing Keys
2) Numeric Keys
3) Function Keys
4) Control Keys
5) Special Keys


Typing Keys -:

  Typing Keys में Letter keys तथा Digit keys आती है। इसमें A से लेकर Z तक के सभी Letter या सभी Keys आती है। तथा इसमें 0 से लेकर 9 तक कि सभी Digit या keys आती है। इन सभी keys को हम typing keys कहते हैं।

Numeric Keys

     Numeric keys वह keys होती हैं जो keys Adding और Calculator करने के काम में आती है। जैसे +, -, / आदि Keys को हम Numeric keys कहते हैं। और जो Digit(0 से 9 तक ) keyboard के Right side होती हैं। वो Keys भी Numeric keys में आती है।


Function Keys

    Function Keys में सभी Function keys आती है। F1 से लेकर F12 तक की सभी keys को हम Function keys कहते हैं।

Control Keys

     Keyboard में कुछ control keys होती है। जैसे  चारों Arrow keys Control keys होती है। इसी तरह ctrl, Home, end, insert , Dlt, Page up , page down , ctrl , alt, Esc ये सभी  keyboard में control keys होती है।


Special Keys

    Enter , Shift , Caps lock , Num lock , Space bar , Tab और print screen ये सब keys Special keys में आती है।

0 comments:

Post a Comment