Sunday, October 8, 2017

Electronic Mail ( E-Mail ) क्या होता है।


    E-Mail का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल (electronic mail ) होता है। Mail का अर्थ है डाक अर्थात डाक के इलेक्ट्रॉनिक रूप में एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में स्थानांतरित होने को इलेक्ट्रॉनिक मेल कहा जाता है। यह internet पर उपलब्ध एक अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं लोकप्रिय सेवा है। E-Mail इंटरनेट के माध्यम से massege भेजने व प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है। Internet का user इसका सर्वाधिक उपयोग करता है।

    

    E-Mail service provider से इस सुविधा को यूजर द्वारा मांगने पर , ई-मेल सेवा provider अपने center computer में स्थित Disk में थोड़ा सा स्थान प्रदान करता है। जहाँ पर यूजर की आने वाली E-Mail को रखा जाता है। उस स्थान को Mail Box कहा जाता है। प्रत्येक मेल बॉक्स का एक पता होता है, जो कि E-Mail Address कहलाता है। यदि किसी other यूजर को E-mail भेजनी है तो उस यूजर का email पता होना आवश्यक है। जब हमें other user का email address पता होगा उसके बाद ही हम उस other यूजर को अपनी मेल send कर सकते हैं।


      हॉटमेल(Hotmail) , याहू (Yahoo) , रेडिफमैल (Rediffmail) आदि ऐसे internet सर्वर हैं जो मुफ्त में ई-मेल भेजने , पाने तथा अपने एकाउंट बनाने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। इन सर्वर पर हम अपने ई-मेल एकाउंट बना सकते हैं।

   सबसे पहले E-Mail का आविष्कार समीर भाटिया ने किया था। समीर भाटिया ने Hotmail बनायी थी। जिसके बाद में microsoft ने खरीद लिया था।

0 comments:

Post a Comment