Processor क्या होता है |
किसी भी Computer के पाँच मुख्य भाग होते है |
1. इनपुट डिवाइस (Input Device)
2. आउटपुट डिवाइस (Output Device)
3. प्रोसेसर (Processor)
4. मेमोरी (Memory)
5. प्रोग्राम (Programme)
2. आउटपुट डिवाइस (Output Device)
3. प्रोसेसर (Processor)
4. मेमोरी (Memory)
5. प्रोग्राम (Programme)
Processor क्या है |
Computer में जो भी कार्य किये जाते है वो कार्य जिस भाग में होते है उसे हम Processor कहते है | Processor का काम है कि User द्वारा दिये आकडो़ को समझकर उसका ठीक-ठीक पालन करता है | Processor ही Computer का दिमाग होता है | यह C.P.U.(central Processing unit) सेंट्रल प्रोेसेसिंग यूनिट के एक मुख्य भाग मदरबोर्ड में एक माइक्रो चिप (Micro chip) के रूप में लगा होता है |
Processor यूजर द्वारा दिए गये Input पर Processing करके हमें Output देता है | Processor को Computer का दिमाग ही समझा जाता है | Processor ही Computer के सारे Function , Programme और आँपरेटिंग सिस्टम (O.S.) को Run करता है |
आजकल Processor पिन लेस होते है लेकिन आज से 5 साल पहले पिन वाले Processor आते थे | इसमें सबसे प्रचलित पैन्टीयम 4 Processor रहें है| आज कल के समय में Intel Company के Dual core i3 , i5 और i7 Processor काफी प्रचलित है| इन Processor से Computer की कार्य करने की क्षमता काफी बढ जाती है|
Processor की Speed को hertz{hz} Kilohertz{khz}, Megahertz{mhz}, Gigahertz{ghz}, Terahertz{thz} के स्केल पर मापे जाते है | आजकल Dual core processor बहुत प्रचलित है जो एक बार में एक से अधिक Commands को बिना किसी रूकावट के पूरा कर लेते है.
Intel core i3 Processor क्या है ?
Intel core i3 एक Dual core processor है| i3 dual core processor Laptop तथा Desktop Computer दोनों के लिये एक ही होता है| Intel कंपनी ने इसे 7 जनवरी 2010 को लांच किया था | इसमें Built in memory Controler की सुविधा उपलब्ध नहीं है| Intel core i3 बहुत कम पॉवर खर्च करते है .
Intel Core i5 Processor क्या है?
Intel core i5 को Intel ने सन् 2009 में लांच किया था | यह i3 का Upgrade Version है| यदि intel core i5 को Laptop में Use करते है तो यह Dual core Processor के रूप में मिलता है| और इसको Desktop Computer में use करते है तो यह quad core processor के रूप में मिलता है| जिसमें Desktop Computer वाले quad core processor में Hyper threading enable मिलती है| i3 में टर्बो मोड की सुविधा नहीं थी जबकि i5 Processor में टर्बो मोड की सुविधा है.
Intel core i7 Processor क्या है?
Intel core i7 Processor को Intel ने सन् 2008 में लांच किया था | इसमें Turbo mode सुविधा के साथ-साथ Built in memory controler भी उपलब्ध है |
0 comments:
Post a Comment