Saturday, July 22, 2017

Types of Computers


                   

       तकनीकी रूप में हम Computer को 2 भागों में बाँट सकते है, पहले तरह के Computer को Analog कहा जाता है ओर दूसरी तरह के Computer को Digital कहा जाता है| वर्तमान समय में Analog Computers का विकास लगभग बंद हो गया है और अब Digital Computers ही चलन में है|

    
Digital Computers को हम चार भागों में बाँट सकते है.

1-:  माइक्रो कंप्यूटर
2-: मिनी कंप्यूटर
3-: मेनफ्रेम कंप्यूटर
4-: सुपर कंप्यूटर

   


माइक्रो कंप्यूटर ( Micro Computer )

  

   माइक्रो कंप्यूटर का विकास सन् 1970 में हो गया था | Micro processor लगे होने के कारण इन्हें माइक्रो कंप्यूटर कहा गया. इस तकनीक वाले कंप्यूटर आकार में छोटे, कीमत में सस्ते और पहले से बेहतर है | अभी तक हम जो Personal Computer का प्रयोग करते हैं वह माइक्रो कंप्यूटर के ही Category में आते है..

   

  माइक्रो कंप्यूटर में सबसे पहला सफल कंप्यूटर पीसी एक्सटी था. जिसमें 8088 माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग किया था. इसमें 64 किलोबाइट(KB) रैम अर्थात प्राइमरी मेमोरी और 10 मेगाबाइट(MB) वाली हार्डडिस्क का प्रयोग किया जा सकता था. बाद में इनकी मैमोरी प्रयोग करने की क्षमता एक मेगाबाइट हो गयी. इस कंप्यूटर में फ्लापी डिस्क का भी प्रयोग किया गया. जिसकी स्टोरिंग क्षमता 180-360 किलोबाइट तक थी |

 

पीसी - एटी ( PC-AT )

 
 
पीसी एक्सटी के बाद पीसी-एटी का चलन शुरू हुअा और 1985 में यह कंप्यूटर बाजार में आये. इसमें 16 बिट का सिद्धांत प्रयोग किया गया था. जबकि पीसी एक्सटी कंप्यूटरों में 8 बिट का सिद्धांत प्रयोग हुआ था | पीसी-एटी के निम्न कंप्यूटर आज तक बाजार में आ चुके हैं.

*पीसी-एटी 286
*पीसी-एटी 386
*पीसी-एटी 386-DX
*पीसी-एटी 486
*पीसी-एटी 486-DX
*पेंटियम-4





2-: मिनी कंप्यूटर ( Mini Computer )

 
 
   माइक्रो कंप्यूटरों के बाद मिनी कंप्यूटरों का नंबर आता है. यह कंप्यूटर मेनफ्रेम कप्यूंटरों से छोटे और Personal कंप्यूटरों से बडे़ हैं. इन कंप्यूटरों का प्रयोग बडी़-बडी़ कंपनियां करती है. और ये कीमत में माइक्रो कंप्यूटर से महगें होते है. इसलिये इनका व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल संभव नहीं है...





3-: मेनफ्रेम कंप्यूटर ( Mainframe Computer )

 

    मेनफ्रेम कंप्यूटर की प्रोसेसिंग Power मिनी कंप्यूटरों से बहुत ज्यादा होती है. और यह वैज्ञानिक कार्यों में या बहुत बडी़ व्यापारिक कंपनियों द्वारा डेटा Processing के सन्दर्भ में प्रयोग किये जाते है़ं. इस कंप्यूटर पर एक साथ बहुत से व्यक्ति कार्य कर सकते हैं.......


 

4-: सुपर कंप्यूटर ( Super Computer )

   

 
   Super Computer अभी तक बनाये गये कंप्यूटरों से ज्यादा Powerfull है और इनका उपयोग हमारे देश में मौसम विज्ञान और अन्तरिक्ष विज्ञान में होता है. हमारे देश में सुपर कंप्यूटर बनाने वाली संस्था का नाम "सीडक" है.. इस संस्था में परम-10000 के नाम से दुनिया का सबसे Powerfull सुपर कंप्यूटर बनाया जाता है. सुपर कंप्यूटर की Data processing इतनी तेज होती है कि यह एक सेंकड मे खरबों गणनाएं कर देता है| आज हमारा देश भी सुपर कंप्यूटर बनाने वाले देशों की Category में आता है.....

4 comments:

  1. This post is so helpful to me..
    This site is so amazing

    ReplyDelete
  2. Enter your comment...thanks Mr.sendy for giving the whole information in Hindi for those people who are not able to understand English.this is a great work you are doing keep it up bro

    ReplyDelete