Computer Software क्या होता है |
Software computer का वह part होता है, जिसे हम देख नहीं सकते है, और छू भी नहीं सकते है, Computer Software कहलाता है| software का निर्माण computer पर किसी भी काम को सरल करने के लिये किया जाता है.
Software का उपयोग काम के हिसाब से हाेता है, जैसे फोटो सम्बंधित कोई काम करना हो तो उसके लिये Software Photoshop होगा | विडियो के लिये Vidio player Software होगा | Computer को भी चलाने के लिये भी Software की जरूरत पडती है, किसी भी Computer काे चलने के लिये Operating system एक महत्वपूर्ण Software है, Software Computer के अन्दर काम करता है.
Software के दो Types होते है.
1. SYSTEM SOFTWARE (सिस्टम सॉफ्टवेर)
System Software एक ऐसा Software जो Computer को Manage एवं नियंत्रण (Control) करता है, ताकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेर (Application software) अपना काम पूरा कर सके | यह Computer System का आवश्यक भाग होता है, Operating System इसका एक उदाहरण है |
System software ही Hardware में जान डालता है, इसके मुख्य भाग Operating system एवं Compiler है|
SYSTEM SOFTWARE के TYPES
1. Windows { विन्डोज }
2. M.S.Dos { एम.एस.डॉस }
3. UNIX { युनिक्स }
4. LINUX { लिनक्स }
2. APPLICATION SOFTWARE ( एप्लीकेशन सॉफ्टवेर )
Application Software की मदद से computer की कुछ क्रियाएँ जैसे जोड़,घटाना,गुणा,भाग आदि क्रियाएँ करता है |
APPLICATION SOFTWARE के TYPES
1. Opera web browser
2. Microsoft
3. Microsoft power point
0 comments:
Post a Comment