Monday, September 4, 2017

What is WWW


WWW का पूरा नाम World Wide Web है| Internet और WWW का आपस में गहरा सबंध है जो दोनों एक दूसरे पर निर्भर हैं| World wide web जानकारियों का भण्डार होता है. जो लिंक्स के रूप में होता है दरअसल यह एक एेसी तकनीक है जिसके कारण संसारभर के कंप्यूटर एक दूसरे से जुडे़ हुए है़ं | World wide web HTML , HTTP , वेब सर्वर ओर वेब ब्राउजर पर काम करता है..





     What is Web Browser ?


      WWW में पहुँचने के लिये हमें वेब ब्राउजर की जरूरत पड़ती है | वेब ब्राउजर वो है जहाँ हम सर्च करके ज्ञान हासिल करते हैं | वेब ब्राउजर का प्रयोग हम कंप्यूटर , मोबाइल पर कर सकते है. वेब का अर्थ होता है इन्टरनेट और ब्राउजर का अर्थ होता है ढूंढना इसलिये इन्टरनेट के साथ - साथ वेब ब्राउजर का होना जरूरी है | वेब ब्राउजर हमें WWW की दुनिया में पहुंचाता है यहां सभी कंंटेट्स कंप्यूटर की भाषा में होते है जिसे HTML कहते हैं.......







Who Invented WWW ?


  World wide web की खोज Tim Berners-Lee और  Robert Cailliau ने 1989 में की थी और इसकी असल में शुरूवात 6 अगस्त 1991 को हुयी थी |

0 comments:

Post a Comment