Wednesday, August 23, 2017

Uniform Resource Locater ( URL )


  URL वेब पेज का वेब ऐड्रस होता है. Internet में किसी वेबसाइट या वेब पेज को Access करने के लिये URL का प्रयोग वेब ब्राउजर के द्वारा किया जाता है|

   
  
     URL web पर किसी Resource को Locate करने के काम में आता है| किसी भी URL में  resource and उस  protocol का नाम होता है जो की Resource को access करने के काम में आता है | URL का first part identify करता है कि कौनसी प्रोटोकॉल use होगी जबकि Second part Ip address या फिर Domain name को identify करता है जहाँ पर resource located है.

    

      URL को सन् 1994 में Tim berness -Lee ने Define किया था.. Website में जितने भी पेज होते है उनका एक यूनिक URL होता है.


  जैसे-: http://www.thehindistudy.com एक URL है.

 

1-: Http-: Http एक प्रोटोकॉल है जिसे हम hyper text transfer protocol कहते है | इसका प्रयोग ब्राउजर तथा सर्वर के मध्य कम्युनिकेशन के लिये होता है.

2-: WWW-: यह सर्वर का नाम है..

3-: Thehindistudy.com -: यह डोमेन का नाम है..

0 comments:

Post a Comment