Tuesday, February 6, 2018

VPN क्या होता है।


   VPN  का पूरा नाम Virtual private network होता है। VPN social network ( Internet ) के ऊपर एक secure नेटवर्क बनाता है। बड़ी-बड़ी companies , institute VPN technology का उपयोग कर अपने private  Network को secure बनाते हैं।



VPN दो connection create करता है। जिसमे डेटा पब्लिक नेटवर्क पर secure रहता है।



(1) Encryption :
  

   VPN एक encrypted connection को create करता है। जिससे कोई भी Data इससे होकर गुजरता है तो वह encrypt हो जाता है। और data Secure हो जाता है।



(2) Tunneling :

  
     Public network पर एक Tunnel create होता है जिसमे पूरे packet को अन्य पैकेट में public network पर transmit किया जाता है। इसमें Data user उसी को समझ आता है जिसको send करा  जाता है। अन्य network या यूजर इसको समझ नहीं सकते हैं।
  
    


      Vpn के द्वारा हम blocked website को भी access कर सकते हैं। और हम social नेटवर्क पर अपना Ip address या location Change भी कर सकते हैं। Vpn का use Hacking में सबसे ज्यादा होता है। क्योंकि VPN का use करके social network में हम अपनी ip change करके internet use कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment