What is File Transfer Protocol(FTP)
Ftp एक Internet Protocol होता है जो दो Computers के बीच tcp /ip connections के माध्यम से File Transfer करने का काम करता है | अर्थात एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर को डाटा या Information Send करना होता हैं तो वो ftp के द्वारा होता है |
Ftp के द्वारा हम अपने Server में Log in कर सकते हैं और Access कर सकते हैं। Ftp के Two Types होते हैं |
1 -: Ftp Client
2 -: Ftp Server
Ftp client तथा Server के मध्य Data share करने के लिए एक Tcp connections create करता है | Client server पर अपने Data को Upload करता है और वो डाटा वेब सर्वर पर Save हो जाता है| जिससे वह Data इनटरनेट पर show हो जाता है और इंटरनेट यूजर उस Information या data को Read कर सकें। इसको web hosting कहते हैं। ftp के द्वारा हम किसी भी वेब सर्वर से डाटा Read या डाउनलोड भी कर सकते हैं.
0 comments:
Post a Comment