मॉडेम ( MODEM ) क्या है |
मॉडेम ( MODEM ) क्या है |
Modem = Modulator (MO) + Demodulator (DEM)
Modem एक नेटवर्क (N/W) डिवाइस है | मॉडेम का इस्तेमाल डाटा को एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर तक send और receive करने के लिए किया जाता है Modem का कार्य टेलीफोन लाइन से आने वाले एनालॉग सिगनल (Analog Signle) को modulate करके डिजिटल सिगनल (Digital Signle ) मे change करता है | और इन डिजिटल सिगनल (Digital Signle ) को कम्प्यूटर read करता है |और फिर डिजिटल सिगनल (Digital Signle ) को demodulate करके एनालॉग सिगनल (Analog Signle) मे change करता है |
मोडेम की ( Speed ) गति को बीपीएस (bps) और केबीपीएस( Kbps) में मापा जाता है ।
bps :- byte per second.
kbps:- kilo byte per second.
Modem के प्रकार :-
1:- Internal Modem
2:- External Modem
Internal Modem:-
Internal modem कंप्यूटर , मोबाइल , लैपटॉप के अंदर ही लगा होता है|
Internal modem कंप्यूटर के power का प्रयोग करते है |
External Modem :-
External Modem को computer system मे बाहर से connect करना पड़ता है | इसे बाहर से power supply दी जाती है | External Modem का प्रयोग प्रायः laptop मे किया जाता है |
0 comments:
Post a Comment