What is the ARP in Computer Networking
Introduction to ARP
ARP का पूरा नाम Address Resolution Protocol होता है , यह एक Network Layer Protocol होता है | इस protocol की मदद से हम किसी भी Device के Address को Resolve कर सकते हैं, या निकाल सकते हैं | ARP Protocol ip address के Base पर MAC Address को Resolve करता है.
HOW ARP WORKS
अगर हमें अपने network में किसी Device का MAC Address find करना है तो हमारा Router Network में एक Request Packet Send करता है जो Arp Request पैकेट होता हैं. Arp Request packet पुरे Network में Broadcast होता है. जब ARP Request packet पुरे नेटवर्क मैं Broadcast होता है तो सभी Device उस packet को Read करेंगे पर सिर्फ वही उसको Responce जिसका की IP Address match हो रहा हो उस पैकेट के साथ फिर वह एक Responce packet Generate है जो Router को जाता है।
जब कोई Device Responce packet Router को send करता हैं तो Responce पैकेट सिर्फ Router ही Read कर सकता है और उस Responce packet से Router Device का MAC Address Find के लेता है।
0 comments:
Post a Comment