Friday, October 13, 2017

Telnet क्या होता है।


      Telnet एक ऐसी प्रणाली है जिसमें User को internet की एक ऐसी सेवा-प्रणाली से किसी अन्य सेवा-प्रणाली तक पहुँचाने की छमता है । साथ ही इस पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं को प्रयोग कराने का अवसर उपलब्ध कराती है ।


   

  वास्तव में टेलनेट एक ऐसा यूटिलिटी प्रोग्राम है । जो user को किसी अन्य computer machine पर जाकर उस host computer machine अथवा Remote computer पर स्थित विभिन्न सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति प्रदान करता है। टेलनेट की सहायता से हम  world of Gophers, www पर भी काम कर सकते हैं। इतना ही नहीं Telnet अन्य computer पर login करने की अनुमति भी देता है ।   

  

      Telnet वास्तव में एक Terminal Emulation protocol है। इसका उपयोग करके user अपने reserch में सहायता व परामर्श आदि प्राप्त करता है। Telnet को कहीं अन्य नामों से जाना जाता है। जैसे -: Remote Login या electronic bulletin boards । इस सेवा का प्रयोग व्यापारिक उपयोग के लिए किया जाता है।

0 comments:

Post a Comment